कुंदा. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में रविवार शाम कुंदा चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें विधायक जनार्दन पासवान व सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह शामिल हुए. मौके पर पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराना सरकार की जिम्मेवारी है. घटना ने देश के पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. सरकार जल्द-से-जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करें. विधायक ने कहा कि यह घटना केवल पत्रकारिता जगत पर ही नहीं लोकतंत्र पर हमला है. उन्होंने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने और पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग की. इसा अवसर पर पत्रकार धर्मेंद्र पाठक, सुनील कश्यप, धर्मेंद्र गुप्ता, बबलू पाठक, बंटी वर्मा, रंजीत शौंडिक, अजीत यादव, संतोष यादव, अनुज गुप्ता, कुंदा मुखिया मनोज साहू, मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है