प्रतापपुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को प्रतापपुर पत्रकार संघ द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. कैंडल मार्च मुख्यालय महावीर मंदिर से शुरू हुआ, जो मुख्य चौक पर शहीद पत्रकार के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर घटना की कड़ी निंदा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इन दिनों सच को दिखाने पर पत्रकारों की हत्या कर दी जा रही है. मुकेश चंद्राकर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर दिखाने पर ठेकेदार द्वारा उसकी निर्मम हत्या कर सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया था. लोगो ने हत्या करनेवालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की, ताकि पत्रकारों को धौंस धमकी देने वालों व हत्या करने वाले कई बार सोचना पड़े. केंद्र सरकार व राज्य सरकार से पत्रकारों को सुरक्षा कानून बनाने की मांग की. पत्रकार की हत्या लोकतंत्र की हत्या है. इस अवसर पर सुनील कश्यप, धर्मेंद्र पाठक, कपिल पासवान, मिस्टर आलम, संतोष राणा, भोला प्रसाद, विहारी कुमार, अमरेश सिंह, रामजी पासवान, विवेक कुमार, हजारी प्रसाद, सन्मुख यादव, वीरेंद्र यादव, रवींद्र कुमार राबो, सुरेंद्र भारती, असलम अंसारी, संजय राम, मुकेश सिंह ,जगदीश यादव, जितेंद्र सार्थक, विनोद गुप्ता, लखन यादव सहित कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है