इटखोरी. हजारीबाग रोड में लोरम मोड़ के पास शुक्रवार रात 11 बजे हुई कार दुर्घटना में नगवां निवासी 27 वर्षीय अमन कुमार (पिता परमेश्वर दांगी) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अमन शहरजाम गांव से अपने घर नगवां लौट रहा था. इसी दौरान कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी. वह इकलौता पुत्र था. इस घटना से नगवां गांव में शोक का माहौल है.
ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार भाई-बहन घायल, रेफर
सिमरिया. सिमरिया-चतरा रोड स्थित हर्षनाथपुर के समीप शनिवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक में सवार टंडवा थाना क्षेत्र के डहु गांव निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र आनंद कुमार व पुत्री रीमा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार दोनों भाई-बहन घर परीक्षा देने बाइक से चतरा जा रहे थे. इस दौरान हर्षनाथपुर नो इंट्री नाका के पास देल्हो की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें धक्का मार दिया. घटना में दोनों भाई-बहन का पैर टूट गया. पुलिस ने ट्रैक्टर और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है