कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरायी, तीन लोग घायल
सिमरिया-चतरा रोड स्थित हर्षनाथपुर के पास रविवार देर शाम एक कार (जेएच 01 डीजी-5676) अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी.
सिमरिया़ सिमरिया-चतरा रोड स्थित हर्षनाथपुर के पास रविवार देर शाम एक कार (जेएच 01 डीजी-5676) अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में कार चालक चतरा सदर थाना क्षेत्र हफुआ निवासी अनुज कुमार सिंह, ग्रामीण शंकर पासवान व महफूज आलम घायल हो गये. तीनों घायलों को ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ. जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिमरिया की ओर से कार देलहो की तरफ जा रही थी. इस दौरान सीओ ने गाड़ी रोकने के लिए हाथ दिया. कार चालक सीओ को देख तेज गति से वाहन चलाते हुए पास करने लगा. इस बीच कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़े शंकर पासवान व महफूज आलम को टक्कर मारते हुए आगे चल रहे ट्रक से टकरा कर पलट गयी.
हादसे में बाइक सवार घायल
गिद्धौर.सालिमपुर मोड़ समीप हुई बाइक दुर्घटना में सोमवार को लोवागडा गांव निवासी प्रवीण दांगी घायल हो गया. राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. प्रवीण लोवागड़ा से गिद्धौर बाजार जा रहा था. इसी बीच नींद आने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है