14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

देवरिया गांव निवासी कन्हाई पांडेय ने सदर थाना में आवेदन देकर सात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है.

चतरा. देवरिया गांव निवासी कन्हाई पांडेय ने सदर थाना में आवेदन देकर सात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. जिसमें लाइन मुहल्ला ग्वालटोली निवासी दिलीप गोप (स्व0 चरितर गोप), पुष्कर गोप (दिलीप गोप), जयकी यादव (फुटून गोप), कुंदन यादव (कन्हाई गोप), प्रिंस यादव (पिता संतोष यादव), राजन गोप (पिता आदित्य गोप) व संतोष निषाद शामिल है. बताया कि छह अप्रैल की रात रामनवमी जुलूस शांतिपूर्वक निकाला था. रात एक बजे जुलूस पत्थलदास मंदिर पहुंचा, तभी पूर्व के दुश्मनी से घात लगा कर उक्त लोगों ने मारपीट करने लगे. साथ ही गले से सोने का चैन छीन लिया और पैकेट से 20 हजार रुपये निकाल लिया. मारपीट में कन्हाई पांडेय के अलावा रितेश पांडेय, उमेश पांडेय, राजेश पांडेय, बब्लू पांडेय समेत अन्य घायल हो गये थे. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 140/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोनों ओर से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel