12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पर हत्या का मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

कुएं में कूद कर महिला के जान देने का मामला

हंटरगंज. प्रखंड के सेलवार गांव में कुएं में कूदने से महिला की हुई मौत के मामले में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मृतका के पिता बेला गांव निवासी पाचू यादव ने थाना में आवेदन देकर पुत्री की सास शांति देवी व ननद क्रांति देवी पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. बताया है कि शादी के बाद से ही पुत्री को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. साथ ही मारपीट करते थे. पुत्री की हत्या कर शव को कुएं में डालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सास शांति देवी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया, वहीं ननद की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. मालूम हो कि बुधवार की देर शाम सास व ननद ने सोनमतिया देवी (35) पति केदार यादव के साथ मारपीट की थी, जिससे आहत होकर सोनमतिया देवी ने कुएं में छलांग लगा कर जान दे दी थी. घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गये थे. पड़ोसियों के सहयोग से गुरुवार की देर शाम शव का अंतिम संस्कार किया गया.

ऑनर किलिंग मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

चतरा. सदर पुलिस ने ऑनर किलिंग मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अभियान चला रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ बताने से बच रही है. संभवत: शनिवार को इस मामले में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर जानकारी दी जा सकती है. मालूम हो कि 20 मई की रात सेहदा गांव में बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज दो भाईयों ने बगोतीन जंगल ले जाकर टांगी से अपनी बहन की हत्या कर दी थी. वहीं बहन के प्रेमी को घायल कर दिया था. घटना के बाद दोनों भाई फरार हो गये थे. पुलिस ने अभियान चला कर एक को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरे भाई की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें