मारपीट मामले में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परोका लोरम मोड़ के पास शनिवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष की ओर से 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 7:24 PM

इटखोरी. परोका लोरम मोड़ के पास शनिवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष की ओर से 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पहले पक्ष की ओर से नरेश राम ने आठ लोगों (प्रदीप राम, रितिक कुमार, खुशबू कुमारी, पिंटू कुमार, शालू देवी, रामस्वरूप राम, सुधीर राम व सन्नी राम) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दूसरे पक्ष की ओर से शालू देवी (पति पिंटू कुमार) ने सात लोग (नरेश राम, बिनोद राम, राजेश कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार, सुनीता देवी व बेबी देवी) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मालूम हो कि एक ही भूमि पर दोनों पक्ष अपना दावा कर रहे हैं. इसे लेकर दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई थी.अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version