क्लिनिक संचालक सहित कई पर मामला दर्ज

जिला प्रशासन अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक व अल्ट्रासाउंड संचालको के खिलाफ सख्त नजर आ रहा हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:16 PM
an image

चतरा. जिला प्रशासन अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक व अल्ट्रासाउंड संचालको के खिलाफ सख्त नजर आ रहा हैं. जिससे संचालक व झोलाछाप में हड़कंप मचा हैं. बुधवार की शाम उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर अवैध नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व एसडीओ सुरेंद्र उरांव कर रहे थे. इस दौरान बगरा रोड स्थित न्यू पेट्रोल पंप के समीप संचालित एडवांस अल्ट्रासाउंड सेंटर व पनसलवा स्थित कांति आनंद क्लिनिक में छापामारी की गयी. जिसमें कई गड़बड़ियां पायी गयी. अल्ट्रासाउंड सेंटर में बिना चिकित्सक के संचालक द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था. वहीं कांति आनंद क्लिनिक बाहर से बंद था और अंदर से क्लिनिक संचालित हो रहा था. टीम ने क्लिनिक को खुलवा कर जांच की. इस दौरान क्लिनिक में दो मरीज पाये गये. जिसमें एक अपेंडिक्स व एक प्रसव की मरीज थी, जिससे पूछताछ के बाद दोनों को सदर अस्पताल में शिफ्ट कराया गया. सीसीटीवी एक्टिव नहीं पाया गया. हार्ड डिक्स गायब था. छापामारी की भनक मिलते ही संचालक फरार हो गया. इसके बाद देर रात दोनों को सील कर दिया गया. इस संबंध में सिविल सर्जन ने सदर थाना में आवेदन देकर कांति आनंद क्लिनिक के संचालक आनंद कुमार, झोलाछाप सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया. जिसमें सभी पर अवैध तरीके से अस्पताल का संचालन करना, बिना डिग्री के ऑपरेशन कर मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करना, फर्जी दस्तावेज तैयार, क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट की अवहेलना के तहत मामला दर्ज किया गया हैं. अभियान में सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद, सीओ अनिल कुमार, थाना प्रभारी विपिन कुमार, डीएस डॉ मनीष लाल, डॉ सपना अग्रवाल समेत कई महिला-पुरुष व पुलिस जवान शामिल थे. उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ करनेवालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. लगातार छापामारी अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही हैं. इसके पूर्व राज नर्सिंग होम, एमजी नर्सिंग होम को सील किया गया हैं. साथ ही कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया हैं. नर्सिंग होम संचालक व झोलाछाप को जेल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version