इटखोरी. पुलिस ने पचमो के पास से मवेशी लेकर जा रही तीन पिकअप वैन को जब्त किया. उन पर नौ मवेशी लदे थे. तीनों वाहनों के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें धनबाद के बैंक मोड़ निवासी शत्रुघ्न सिंह, आरा के बबनियाव गांव निवासी पप्पू कुमार व भोजपुर के थरूआ गांव निवासी सिंहभूम अंसारी के नाम शामिल हैं. चालकों ने बताया कि वे मवेशी को तस्करी कर धनबाद लेकर जा रहे थे. तीनों चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार चालकों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी.
घर के बाहर खड़ी बोलेरो की चोरी
चतरा. सदर थाना क्षेत्र के बसरिया गांव (गोढ़ाई पंचायत) निवासी परमेश्वर साहू के घर के बाहर से उनकी बोलेरो चोरी हो गयी. इसे लेकर भुक्तभोगी ने थाना में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि चोरों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है