Loading election data...

सीबीआई ने चतरा की सीसीएल आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी समेत दो को 50 हजार रिश्वत लेते किया अरेस्ट

सीबीआई की टीम ने चतरा की सीसीएल आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी समेत दो को 50 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

By Guru Swarup Mishra | April 4, 2024 8:28 PM
an image

चतरा: सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की टीम ने चतरा की सीसीएल आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी समेत दो को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. सीबीआई की टीम मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता से कोयला उठाने की अनुमति देने के एवज में 91 हजार रुपए घूस की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने सीबीआई से इसकी शिकायत की. जांच में मामला सही पाए जाने पर सीबीआई ने जाल बिछाया और डिस्पैच अधिकारी समेत दो को अरेस्ट कर लिया.

कोयला उठाने की अनुमति देने के लिए मांगी थी घूस
रिश्वतखोरी के खिलाफ सीबीआई ने झारखंड के चतरा जिले में बड़ी कार्रवाई की और दो लोगों को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई को चतरा की आम्रपाली प्रोजेक्ट (सीसीएल) के डिस्पैच अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली थी. इसी के आधार पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था. इसमें आरोप है कि सीसीएल आम्रपाली प्रोजेक्ट, चतरा से डीओ संख्या 1002 एवं 1003 के खिलाफ कोयला उठाने की अनुमति देने के लिए आरोपी ने 91 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.

दस्तावेज भी किए गए हैं बरामद
चतरा की सीसीएल आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी के खिलाफ शिकायतकर्ता ने सीबीओ को शिकायत की थी. इसमें उसने 91 हजार रुपए घूस मांगे जाने की बात कही थी. शिकायत के बाद सीबीआई ने मामले की जांच की. जांच में ये मामला सही पाया गया. इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी डिस्पैच अधिकारी के कहने पर शिकायतकर्ता से 50 हजार रिश्वत लेने के दौरान क्लर्क (ग्रेड-III) को पकड़ लिया. इस दौरान सीबीआई की टीम ने आरोपी डिस्पैच अधिकारी को भी गिरफ्तार कर लिया. इस क्रम में सीबीआई की टीम ने परिसरों की तलाशी भी ली, जहां से दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. सीबीआई की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

Also Read: CBI ने चतरा की आम्रपाली कोल परियोजना के ओवरसियर रामभजु व बिचौलिए को 25 हजार घूस लेते किया अरेस्ट

Exit mobile version