चतरा : CCL की संपत्ति की चोरी, होमगार्ड जवानों की तैनाती केवल रात में, अपराधी दिन में ही कर देते हैं खेल
खान परिसर में पहले 24 घंटे होम गार्ड जवानों की ड्यूटी लगायी जाती थी. परंतु, कुछ महीनों से सिर्फ रात में ही जवानों को तैनात किया जाता है. इसकी वजह से अपराधी अब सुनसान खान परिसर को दिन में ही निशाना बना रहे हैं.
पिपरवार : थाना क्षेत्र के बचरा एक नंबर का बंद भूमिगत खान परिसर चोरों के निशाने पर है. दिन दहाड़े परिसर से लोहे की चोरी हो रही है. जबकि क्षेत्र में बड़ी संख्या में सीआइएसएफ, सीसीएल सिक्यूरिटी व होम गार्ड के जवान तैनात हैं. गुरुवार सुबह खान परिसर में मिट्टी में दबे लोहे के चैनल को अपराधी खोद कर ले गये. रस्सी से घसीट कर ले जाते हुए कई ग्रामीणों ने देखा. पर, सुरक्षा बलों को बताने को कोई तैयार नहीं हैं. घटनास्थल के पास झाड़ियों में कबाड़ी चुननेवालों का बोरा भी मिला है. चोरी का यह मामला तब प्रकाश में आया, जब बिजली विभाग के एक कर्मचारी को इसकी सूचना मिली.
कर्मचारी की सूचना पर सीसीएल अधिकारी व सीआइएसएफ जवान हरकत में आये. पर, तब तक अपराधी वहां से जा चुके थे. जानकारी के अनुसार खान परिसर में पहले 24 घंटे होम गार्ड जवानों की ड्यूटी लगायी जाती थी. परंतु, कुछ महीनों से सिर्फ रात में ही जवानों को तैनात किया जाता है. इसकी वजह से अपराधी अब सुनसान खान परिसर को दिन में ही निशाना बना रहे हैं. जानकारी के अनुसार चार-पांच बार डकैती की घटना के बाद से परिसर के स्टोर रूम से सामान को हटा लिया गया है. पर, अब भी भूमिगत माइंस से सीएचपी तक लोहे का स्ट्रक्चर चोरों के लिए वरदान साबित हो रहा है. होम गार्ड जवानों ने बताया कि तीन दिन पहले ही अपराधियों ने उन पर पत्थर बाजी कर डराने का प्रयास किया था.