हंटरगंज. ईद व रामनवमी को लेकर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक अमरदीप कुमार ने की. इस दौरान दोनों त्योहार शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि त्योहार के दौरान ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे माहौल खराब है. त्योहार को आपसी प्रेम व भाईचारगी के साथ मनायें. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. रामनवमी का जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकालें. रामनवमी मेला को देखते हुए हंटरगंज से हटवारिया तक अतिक्रमण मुक्त करने और पेयजल की व्यवस्था करने को लेकर भी चर्चा की गयी. कहा गया कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके शाहा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष वकील खान, मुखिया बृजकिशोर सिंह, चैतू यादव, संजय सिंह, समरेश सिंह, पिंटू सिंह, उमेश पांडेय, प्रदीप गुप्ता, नंदकिशोर वर्मा, दीपा भारती, इदरीश अंसारी सरदार शमशेर सिंह, बबलू मेहता, छेतेश्वर यादव, रामजी यादव के अलावा कई लोग उपस्थित थे. संचालन एसआई अजीत कुमार ने किया.
त्योहार मनायें, पर विधि-व्यवस्था का ध्यान रखें: पुलिस
त्योहार को आपसी प्रेम व भाईचारगी के साथ मनायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement