भाईचारे के साथ रामनवमी का त्योहार मनायें: डीसी
रामनवमी को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक
चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को रामनवमी को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त रमेश घोलप ने की, जिसमें रानवमी शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने प्रखंडवार अखाड़ा की जानकारी ली. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी बीडीओ, थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी संवेदनशील स्थानों पर नजर रखें, ताकि त्योहार में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. उपायुक्त ने त्योहार सौहार्द्रपूर्ण व भाईचारगी के साथ मनाने को कहा. उन्होंने कहा कि त्योहार में विधि-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए प्रशासन का सहयोग करें. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भड़काऊ पोस्ट न करें. जुलूस के लीडर व वोलेंटियर का नाम प्रशासन को उपलब्ध करायें. उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में आचार संहिता 16 मार्च से चालू है. इसका खास ध्यान रखें. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रामनवमी जुलूस के दौरान पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश पीएचइडी को दिया गया. बिजली के तार को दुरुस्त करने को कहा, ताकि जुलूस आसानी से निकाला जा सके. एसपी विकास कुमार पांडेय ने लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने को कहा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर रहेगी. ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे विधि-व्यवस्था खराब हो. मौके पर डीडीसी पवन कुमार मंडल, एसी अरविंद कुमार, चतरा एसडीओ सुरेंद्र उरांव, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज के अलावा कई पदाधिकारी व अखाड़ा अध्यक्ष उपस्थित थे.