चतरा. रामनवमी पूजा में विधि व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर जिला व पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. बुधवार को उपायुक्त रमेश घोलप, एसपी विकास कुमार पांडेय ने पदाधिकारियों के साथ शहर में भ्रमण किया. इस दौरान लोगों से शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की गयी. सभी अखाड़ों के लोगों से निर्धारित डेसीबल में डीजे बजाने की बात कही गयी. फ्लैग मार्च डीसी आवास से शुआ, जिसमें शामिल अधिकारियों ने जतराहीबाग, केसरी चौक, पोस्ट ऑफिस, पुराना पेट्रोल पंप, खानकाह, पनसलवा, लाइन मुहल्ला समेत कई जगहों का भ्रमण किया. उपायुक्त श्री घोलप ने मंगला जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न होने पर लोगों को बधाई दी. इसी तरह नवमी व दशमी का जुलूस निकलाने को कहा. अखाड़ों को गाइडलाइन के अनुसार ही रामनवमी जुलूस व झांकी निकालने को कहा गया. उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी आपसी प्रेम, सौहार्द्र व भाईचारे के साथ मनायें और राज्य में एक अच्छा संदेश दें. रामनवमी के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है. एसपी ने कहा कि रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है. रामनवमी के दौरान पुलिस टीम गश्त लगाती रहेगी. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. किसी तरह की अप्रिय सूचना मिलने पर नजदीकी थाना में देने की बात कही. मौके पर डीडीसी पवन कुमार मंडल, एसी अरविंद कुमार, एसडीओ सुरेंद्र उरांव, एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन, डीएसओ मनिंद्र भगत, बीडीओ हरिनाथ महतो, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत कई पदाधिकारी व जिला बल के जवान शामिल थे.
भाईचारे के साथ रामनवमी मना कर अच्छा संदेश दें : डीसी
निर्धारित डेसीबल में डीजे बजाने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement