23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमंग व उत्साह के साथ मना क्रिसमस

शहर से सटे बभने स्थित संत तेरेसा चर्च में क्रिसमस उमंग और उत्साह के साथ मना. बुधवार की सुबह मिस्सा अनुष्ठान हुआ. साथ ही प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.

चतरा. शहर से सटे बभने स्थित संत तेरेसा चर्च में क्रिसमस उमंग और उत्साह के साथ मना. बुधवार की सुबह मिस्सा अनुष्ठान हुआ. साथ ही प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मौके पर फादर नबोर कुजूर व फादर टेलिसफोर बारा ने प्रभु यीशु के संदेश को पढ़ कर सुनाया. साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. इसके बाद सभी लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. दिनभर चर्च गुलजार रहा. ईसाई धर्मावलंबियों ने चर्च पहुंचकर प्रभु यीशु के दर्शन किये. क्रिसमस को लेकर पूरे चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. प्रभु यीशु के जन्म स्थल सांकेतिक चरनी को भी रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था. यहां लोग पहुंचकर प्रभु यीशु के बाल स्वरूप का दर्शन किया. साथ ही चुंबन किया. जिले के सदर प्रखंड के बभने, डाढ़ा, पकरिया, लरकुआ, संघरी, सजना, गिद्धौर के खलारी, इटखोरी, जरही, बगरा मोड़, शिवराजपुर, कान्हाचट्टी के कठौतिया सहित कई जगहों से लोग पहुंचे थे. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के अवसर पर कई जगहों पर केक काटा गया. लोगों ने प्रभु यीशु से पूरे परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. मदर मरियम की प्रतिमा के पास कैंडल जलाया.

प्रभु यीशु बताये मार्ग पर चलने का संकल्प

सिमरिया. हर्षनाथपुर प्रोजेक्ट क्राइस्ट इंडिया प्रार्थना भवन चर्च में बुधवार को धूमधाम से क्रिसमस मना. मंगलवार की मध्य रात्रि चरनी में प्रभु यीशु अवतरित हुए. प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया. वहीं बुधवार को गैदरिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे. मौके पर फादर इम्मानुएल पॉल ने कहा कि परमेश्वर के कार्य में तन, मन व धन के साथ सहयोग करें. उन्होंने कहा कि यीशु मसीह ने मानव जीवन की रक्षा के लिए अपने जान की आहुति दी. इधर, हडियो के चर्च में भी क्रिसमस हर्षोलस से मना. इस अवसर पर सारो देवी, दानिएल मिंज, रूपा मिंज, बबीता मसीह, कदरथन कुमार, डैविड पॉल, बबलू भोगता, राजू भोगता समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें