15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलनाथ के जन्म कल्याणक भूमि पर महाअर्चन महोत्सव मना

दिगंबर जैन धर्म के भगवान शीतलनाथ के जन्म कल्याणक भूमि भदलपुर में नये साल के अवसर पर महाअर्चना महोत्सव मनाया गया.

इटखोरी. दिगंबर जैन धर्म के भगवान शीतलनाथ के जन्म कल्याणक भूमि भदलपुर में नये साल के अवसर पर महाअर्चना महोत्सव मनाया गया. इस दौरान धर्म ध्वजारोहण किया गया. मौके पर जैन साध्वी परमपूज्य गणनी आर्यिका 105 विभाश्री माताजी ने कहा कि इतिहास बताता है कि इटखोरी तीन धर्मों की भूमि है. यहां मिले ताम्रपत्र इस बात को प्रमाणित करते हैं कि भगवान शीतलनाथ की जन्म कल्याणक स्थल है. सरकार के प्रयास से इस क्षेत्र का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान की पूजा हमारे विघ्न बाधाओं को दूर करता है. माता जी ने सिद्ध चक्र महामंत्र का जाप कराते हुए कहा कि सिद्ध चक्र महामंडल से कार्यों की सिद्धि होती है. इस अवसर पर हवन, घटपूजन ,मंत्रोच्चार व भजन आयोजित हुआ. मालूम हो कि विभाश्री माताजी अपने 12 पिच्छियों के साथ भदलपुर मे प्रवास की हुई हैं. कार्यक्रम में बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश ,महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों से दिगंबर जैन समाज के शामिल हुए थे. इटखोरी जैन समाज की महिला मीना जैन,स्वाति जैन,मीना जैन, रितु जैन,कमला जैन के अलावा झुमरीतिलैया, हजारीबाग, चतरा की महिलाएं थी. जैन समाज के इस कार्यक्रम से पूरा तीर्थ क्षेत्र भक्तिमय हो गया. झुमरीतिलैया के समाजसेवी सुरेश झांझरी, टुन्नू जैन, कमल सेठी, संजय जैन, निर्मल जैन, बिनोद जैन, महेंद्र जैन, जितेंद्र जैन, प्रेम जैन समेत कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें