चंद्रिका यादव लोहा पर नहीं कलम पर विश्वास करते थे : भोगता
प्रखंड के गजवा चौक समीप स्थित मैदान में सोमवार को चंद्रिका प्रसाद यादव की सातवां शहादत दिवस मना.
प्रतापपुर. प्रखंड के गजवा चौक समीप स्थित मैदान में सोमवार को चंद्रिका प्रसाद यादव की सातवां शहादत दिवस मना. पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, बिहार के मकदुमपुर विधायक सतीष दास, पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी व राजद महिला प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश ने चंद्रिका प्रसाद यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की. मौके पर सत्यानंद भोगता ने कहा कि चंद्रिका प्रसाद यादव व्यक्ति नही बल्कि एक विचारधारा थे. वे अशिक्षित, गरीब व असहाय लोगों के सहारा थे. वे गरीबों के अधिकार, सहायता व क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तैयार रहते थे. गांव के बच्चों को शिक्षित करना चाहते थे. हमेशा कहते थे कि लोहा पर नहीं बल्कि कलम पर विश्वास करना चाहिए .कलम की ताकत से ही गांव का विकास व भविष्य लिखा जाता है. समारेाह की अध्यक्षता भोला प्रजापति व संचालन मिस्टर आलम अशरफी ने किया. इस अवसर पर अरुण कुमार यादव, केदार यादव, संतोष राणा, भोला प्रसाद, प्रभु दयाल यादव, योगेंद्र यादव, राजद अध्यक्ष खेदू यादव, सूर्यदेव यादव, युगेश यादव, अतिक मंसूरी आदि मौजूद थे. इस दौरान वृद्धाओं के बीच कंबल वितरण किया गया. मालूम हो कि 20 जनवरी 2018 को असामाजिक तत्वों ने पूर्व मुखिया चंद्रिका यादव को गोली मार कर हत्या कर दी थी.
स्कूल का उद्घाटन
चंद्रिका प्रसाद यादव के याद में सोमवार को गजवा चौक पर आइपी प्राइवेट स्कूल उद्घाटन हुआ. मौके पर श्री भोगता ने कहा कि शहीद चंद्रिका प्रसाद यादव का लगाव हमेशा शिक्षा से था, इसलिए उनकी याद में एक विद्यालय खोला गया है. इस विद्यालय में गरीब, असाहय व गांव के बच्चे पढ़कर आगे बढ़ सकते है. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है