चतरा. सदर प्रखंड के मोकतमा पंचायत के चरकापीपर स्थित भुइयां टोली के लोग सात माह से अंधेरे में रहने को विवश हैं. टोला में लगी ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है. बिजली नहीं रहने से लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही हैं. शाम ढलते ही टोला में अंधेरा छा जाता हैं. मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहा है. लोगों को मोबाइल चार्ज के लिए दूसरे गांव जाना पड़ रहा है. मुखिया का भी घर इसी टोला है, जिसके कारण उनका घर भी अंधेरे में है. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चरकापीपर के बच्चों को भी दिक्कत हो रही है. मोटर नहीं चलने से पानी नहीं चढ़ रहा हैं. ग्रामीण खिरोधर भारती, हुलास भुइयां, जगलाल भुइयां व मानकी भुइयां ने कहा कि सात माह पूर्व ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, तब से ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली बहाल की मांग की जा रही है, लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. समफुलवा देवी ने कहा कि बिजली नहीं रहने से बच्चों को पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है. इस संबंध में मुखिया पार्वती कुमारी ने कहा कि जब से ट्रांसफार्मर खराब हुआ है, तब से लगातार सांसद, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता से ट्रांसफार्मर बदल कर बिजली बहाल करने की मांग की जा रही हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हमेशा टाल मटोल किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है