चतरा महाविद्यालय इकाई का पुनर्गठन, साहिल बने अध्यक्ष
चतरा महाविद्यालय सभागार में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई की बैठक हुई.
चतरा. चतरा महाविद्यालय सभागार में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई की बैठक हुई. शुरुआत विभाग संगठन मंत्री विक्रम सिंह राठौर, प्रदेश सह मंत्री रोहित पांडेय, खेलो भारत के प्रदेश प्रमुख मुन्ना यदुवंशी, पूर्व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम कुमार, नगर अध्यक्ष प्रो डीएन राम व नगर मंत्री विशाल प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान चतरा महाविद्यालय इकाई का पुनर्गठन किया गया, जिसमें साहिल सांघा को काॅलेज अध्यक्ष, कात्यानी कुमारी को कॉलेज सह मंत्री, आदर्श साहू, कुमकुम कुमारी, कुंदन कुमार व निशु कुमारी को उपाध्यक्ष, राकेश यादव व निशु कुमारी को सचिव, रूपेश कुमार गुप्ता व धीरज यादव को सह सचिव, अभिषेक राणा को मीडिया प्रभारी, सपना कुमारी को सह मीडिया प्रभारी, तनु कुमारी व खुशी कुमारी को कॉलेज कला मंच प्रभारी, गौतम सिंह को कालेज खेलो भारत, चंदा कुमारी को सह संयोजक, लोकेश व प्रगति को कालेज प्रभारी, सचिन कुमार को एसडीएफ कॉलेज प्रमुख, शुभम यादव को थिंक इंडिया प्रमुख, कात्यायनी कुमारी को सह प्रमुख, प्रतिज्ञा कुमारी, निहारिका व कल्पना को प्रतिनिधि बनाया गया. वहीं इंटरमीडिएट काॅलेज इकाई में सक्षम यादव को अध्यक्ष व बलभद्र कुमार को मंत्री चुना गया. मौके पर विभाग संगठन मंत्री ने कहा कि परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. जब-जब विद्यार्थी हितों की बात आती है, तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर खड़े रहने का कार्य करती है. अभाविप अपनी स्थापना से ही समाज हित, राष्ट्र हित व विद्यार्थी हित में कार्य करती आ रही है. उन्होंने नवीन दायित्व वान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है