Loading election data...

Chatra Vidhan Sabha Result 2024: राजद के र‌श्मि प्रकाश का लोजपा के जनार्दन पासवान से मुकाबला, बिहार वाला फ्लेवर

Chatra Vidhan Sabha Result 2024: चतरा विधानसभा सीट पर लोजपा का खाता खुलेगा या राजद फिर से बाजी मारेगा. शनिवार को झारखंड की 81 सीटों पर होगी मतगणना.

By Sameer Oraon | November 23, 2024 12:43 AM

चतरा विधानसभा सीट पर राजद को अपनी सीट बचाने की चुनौती है तो वहीं, लोजपा को यहां से जीत दर्ज कर झारखंड में अपना खाता खोलना चाहेगी. हालांकि, राजद ने यहां से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पार्टी ने झारखंड सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहु रशमि प्रकाश को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. उनके सामने लोजपा के टिकट पर जनार्दन पासवान चुनाव मैदान में है.

चतरा सीट पर मुस्लिम और यादव वोटरों की जनसंख्या भी प्रभावी

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर एससी वोटरों की संख्या 35.87 फीसदी है. हालांकि, यहां पर मुस्लिम और यादव मतदाताओं की जनसंख्या भी बेहद प्रभावी है. साल 2011 के जनगणना के अनुसार यहां पर मुस्लिम वोटर्स 15.01 फीसदी तो वहीं यादव वोटर्स की जनसंख्या 15.8 फीसदी है. वहीं एसटी मतदाता 1.71 फीसदी है. इसके अलावे सिंह टाइटल वाले 7.5 फीसदी है.

क्या रहा था साल 2019 के चुनाव परिणाम

साल 2019 के विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए सत्यानंद भोक्ता ने बीजेपी के जनार्दन पासवन को 24 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया. इस बार जनार्दन पासवन लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. तीसरे स्थान पर जदयू के केदार भुईयां थे. साल 2014 में इस सीट से जयप्रकाश सिंह भोक्ता बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. सत्यानंद भोक्ता उस वक्त जेवीएम के प्रत्याशी थे. बता दें कि सत्यानंद भोक्ता साल 2005 में बीजेपी से ही विधायक थे.

चतरा सीट पर इन लोगों ने लड़ा विधानसभा चुनाव

उम्मीदवारों के नामपार्टियों के नाम
चंद्रशेखर कुमारबीएसपी
पुन भुईयांसीपीआई (एम)
रश्मि प्रकाशआरजेडी
अशोक कुमार डोमलोकहित अधिकार पार्टी
अशोक भारतीजेएलकेएम
जनार्दन पासवानएलजेपी (राम विलास)
डोमन भुईयांसीपीआई
सुबोध पासवानएआईएमआईएम
अशोक कुुमार गहलोतनिर्दलीय
उमेश कुमार भारतीनिर्दलीय
सागर रामनिर्दलीय

Next Article

Exit mobile version