इटखोरी में हो रही लगातार बारिश, खेती में जुटे किसान, अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान
इटखोरी : चतरा जिले के इटखोरी में लगातार बारिश से जहां किसान खुश हैं, वहीं आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. ये सही है कि बारिश के कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. इस बीच शुक्रवार से हो रही बारिश के कारण मजदूर भी काम करने बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. पढ़िए विजय शर्मा की रिपोर्ट.
इटखोरी : चतरा जिले के इटखोरी में कल से लगातार बारिश हो रही है. इससे किसान भाइयों के चेहरे खिल उठे हैं. वे खेतों में निकल पड़े हैं और धान की रोपाई में जुट गये हैं. आज शनिवार सुबह से ही इलाके में मूसलाधार बारिश हो रही है.
कल शुक्रवार शाम चार बजे से ही लगातार बारिश हो रही है. इससे आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. घरों में कैद रहने पर ही मजबूर हैं. मेन रोड में भी वीरानी छायी हुयी है.
लगातार हो रही बारिश से इलाके के कई घरों में पानी घुस गया है. इससे लोग परेशान हैं. आज शनिवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश होते ही बिजली की अनियमित आपूर्ति शुरू हो गई है. इससे भी लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
Also Read: बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रही हेमंत सोरेन सरकार : कुणाल षाड़ंगी
बारिश के कारण मोटिया व दैनिक मजदूरों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मंडी में किराना सामान नहीं आने के कारण इन्हें काम नहीं मिल पा रहा है. मनरेगा के मजदूर भी अपने घरों में ही रहने को मजबूर हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra