चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढाई करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार एक व्यक्ति को पकड़ा गया.
चतरा : चतरा पुलिस ने ढाई करोड़ की अफीम व पांच लाख के हीरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर गिद्धौर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. दोनों की पहचान ललन दांगी और राजेंद्र दांगी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के पास से 44 किलो 895 ग्राम अफीम, 25 ग्राम हीरोइन के अलावा मारुति सुजुकी अल्टो की कार व एक स्कूटी जब्त किया है. यह जानकारी एसपी विकास कुमार पांडेय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाया जा रहा है छापेमारी अभियान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान अंतर जिला चेकनाका बलबल के पास गुप्त सूचना के आधार एक व्यक्ति को पकड़ा गया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेय टोला निवासी राजेंद्र दांगी के घर से अफीम व हीरोइन जब्त किया गया.
अफीम व हीरोइन तस्करी करने की फिराक में थे दोनों
पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि वे अफीम व हीरोइन तस्करी करने की फिराक में थे. इस संबंध में दोनों के विरुद्ध गिद्धौर थाना कांड संख्या 22/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
चतरा एसपी ने आगे कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान जारी रहेगा. इस कार्य में संलिप्त किसी भी तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा. छापामारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा गिद्धौर बीडीओ राहुल देव, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक पप्पू कुमार शर्मा, गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पत्थलगड्ढा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, गिद्धौर थाना के एएसआई रंजय कुमार सिंह व कई जिला बल के जवान शामिल थे. मालूम हो कि इन दिनों मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस लगातार कारवाई कर रही है.