सूचना पर चतरा पुलिस ने चलाया जांच अभियान, डोडा लदा ट्रक पकड़ा, 25 लाख का डोडा बरामद
इसी सूचना पर वशिष्टनगर थाना के मुख्य गेट के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान चावल लदे एक ट्रक की जांच की गयी, जिसमें 20-20 किलो के 57 बोरा में डोडा भरा हुआ पाया गया. गिरफ्तार चालक ने पुलिस को बताया है कि बंगाल के आरामबाग से चावल लेकर हरियाणा के करनाल जा रहे थे. इस बीच बालूमाथ-चतरा के गोनिया जंगल में डोडा लोड किया गया. चालक ने बताया कि पहले भी डोडा लेकर गया था.
चतरा : वशिष्ठनगर पुलिस ने बुधवार की रात ट्रक पर लदा 11 क्विंटल 40 किलो डोडा बरामद किया है. पुलिस ने ट्रक मालिक सह चालक हरियाणा के करनाल निवासी बलवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जब्त ट्रक (एचआर 45 सी-2654) पर 57 बोरा में डोडा भरा हुआ था. एसआई कुंदन भगत के अनुसार, सूचना मिली थी कि एक ट्रक पर डोडा लोड कर ले जाया रहा है.
इसी सूचना पर वशिष्टनगर थाना के मुख्य गेट के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान चावल लदे एक ट्रक की जांच की गयी, जिसमें 20-20 किलो के 57 बोरा में डोडा भरा हुआ पाया गया. गिरफ्तार चालक ने पुलिस को बताया है कि बंगाल के आरामबाग से चावल लेकर हरियाणा के करनाल जा रहे थे. इस बीच बालूमाथ-चतरा के गोनिया जंगल में डोडा लोड किया गया. चालक ने बताया कि पहले भी डोडा लेकर गया था.
उसे छह हजार रुपये प्रति क्विंटल किराया मिलता था. अच्छा किराया मिलने के लालच में आकर उसने अपना ट्रक में डोडा लोड कर जा रहा था. जब्त डोडा की कीमत 25 लाख रुपये बतायी जाती है. इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. साथ ही गिरफ्तार चालक सह मालिक को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.