पुलिस की वर्दी पहन चतरा के इस गांव में की थी लूटपाट, अब हुए गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि 12 जुलाई की रात में आरोपियों ने पुलिस की वर्दी पहन कर घटदारी गांव में लूटपाट की थी. इसमें हथियार के बल पर घटदारी महिला समूह की जमा राशि 12 हजार रुपये, एक मोबाइल और अन्य सामान लूट लिये गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2021 1:50 PM

चतरा : वशिष्ठनगर पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहन कर लूटपाट करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें हंटरगंज के बरहपुर निवासी राकेश यादव और जोरी बाजार के मास्टर मुहल्ला स्थित नीम चौक निवासी विनय कुमार गुप्ता शामिल हैं. दोनों को जेल भेज दिया गया है. इनके पास से 7.62 पिस्टल का लोडेड मैगजीन, पांच कारतूस, एक सेट पुलिस की वर्दी और मोबाइल बरामद किये गये. यह जानकारी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने दी.

12 जुलाई को हुई थी लूटपाट :

थाना प्रभारी ने बताया कि 12 जुलाई की रात में आरोपियों ने पुलिस की वर्दी पहन कर घटदारी गांव में लूटपाट की थी. इसमें हथियार के बल पर घटदारी महिला समूह की जमा राशि 12 हजार रुपये, एक मोबाइल और अन्य सामान लूट लिये गये थे.

चार लोगों की हो रही तलाश :

गिरफ्तार दोनों अपराधियों की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की गयी. आरोपियों ने पुलिस को लूटपाट में चार अन्य लोगों के भी शामिल होने की बात बतायी है. जिसमें नौकाडीह के डबलू गंझू, सजनी के प्रमोद गंझू, हंटरगंज स्थित चकला गांव के गौतम पासवान उर्फ जीएम और घटदारी गांव के पुनीत महतो शामिल हैं. पुलिस ने पुनीत महतो के घर से एक किलो 800 ग्राम गीला अफीम भी बरामद किया. सभी अपराधी भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहन कर अफीम माफियाओं की मिलीभगत से आरोपी लूटपाट कर रहे थे. इसमें पुलिस की भी बदनामी हो रही थी.

Next Article

Exit mobile version