18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में मवेशी लदा तीन कंटेनर जब्त, चालक गिरफ्तार

थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दुधारू पशु लदा कंटेनर के पेपर की जांच के बाद उचित निर्णय लिया जायेगा. जबकि दो अन्य कंटेनर में 125 लदे थे, जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इसके गिरफ्तार चालक मो अरमान ने पुलिस को बताया कि सभी मवेशियों को बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था.

चतरा : वशिष्ठनगर पुलिस ने बुधवार की रात लोहसिंहना से मवेशी लदा तीन कंटेनर जब्त किया है. साथ ही एक कंटेनर चालक मो अरमान को गिरफ्तार किया. एक कंटेनर में 16 दुधारू पशु लदा था. इस कंटेनर में चालक व खलासी के अलावा दो अन्य मजदूर भी हैं.

थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दुधारू पशु लदा कंटेनर के पेपर की जांच के बाद उचित निर्णय लिया जायेगा. जबकि दो अन्य कंटेनर में 125 लदे थे, जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इसके गिरफ्तार चालक मो अरमान ने पुलिस को बताया कि सभी मवेशियों को बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था.

उसने बताया कि शेरघाटी पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चकमा देकर भागने में सफल रहा. जीटी रोड से रूट बदल कर इस रास्ते से बंगाल के पुरुलिया जाने की योजना थी. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी जब्त मवेशियों को चतरा गौशाला भेज दिया गया है.

बताया कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. उन्होंने बताया कि दो कंटेनर में से एक का चालक व दोनों के खलासी अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें