24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र निर्माण में चतरा जिले का महत्वपूर्ण योगदान : डीसी

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ. जहां डीसी रमेश घोलप ने झंडोत्तोलन किया. तिरंगे को सलामी दी गयी.

चतरा. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ. जहां डीसी रमेश घोलप ने झंडोत्तोलन किया. तिरंगे को सलामी दी गयी. झंडोत्तोलन के से पहले डीसी व एसपी विकास कुमार पांडेय ने जीप पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों, कर्मियों, स्कूली बच्चों व आम लोगों ने राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्लाटून द्वारा परेड व विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली गयी. मौके पर डीसी ने कहा कि आज देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्र निर्माण में चतरा जिला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. शहीद नादिर अली खान व जयमंगल पांडेय ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभायी. अपनी प्राणों की आहुति दे दी थी. डीसी ने राज्य सरकार के अति महत्वपूर्ण मंईयां सम्मान योजना के तहत जिले के 2,05,344 युवती, महिलाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी हैं. दिसंबर माह में 1,98,238 महिलाओं को 2500-2500 रुपये हस्तांतरित किया गया है. अब तक 107.06 करोड़ राशि का भुगतान किया गया है. इसके अलावा सरकार द्वारा चलायी गयी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कई समस्याओं का समाधान किया गया. जिला प्रशासन द्वारा पीभीटीजी परिवार का सर्वे करा कर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पीएम ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा, बाबा साहेब आंबेडकर योजना के तहत लोगो को लाभ पहुंचाया जा रहा हैं. धान अधिप्राप्ति केंद्र खोल कर धान की खरीदारी की जा रही है. हर घर बिजली पहुंचाने के लिए सरकार कृत संकल्पित हैं. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा हैं. इसके अलावा अन्य विभागों से भी लोगों को लाभांवित किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या हल नहीं हैं. लोकतंत्र में सभी समस्या का हल हैं. इस अवसर पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, एसडीओ जहुर आलम, एसडीपीओ संदीप सुमन, एसी अरविंद कुमार, एनडीसी विनय कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जिला प्रशासन व पत्रकार एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रशासन की टीम विजेता बनी. डीसी ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें