चतरा. व्यक्ति व व्यक्तित्व का निर्माण कराना हमारी प्राथमिकता हैं. बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. कोल परियोजनाओं में स्थानीय लोगो को रोजगार से जोड़ा जायेगा. स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को लोकसभा चतरा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने होटल सेलिब्रेशन इन में प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि झारखंड में संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद यहां के लोगों को किसी तरह की सुविधा नहीं मिल रही हैं. खनिज संपदाओं का दोहन किया जा रहा हैं. संसाधन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं. इसे रोकने के लिए राजनीतिक में आना पड़ा. आगे उन्होंने कहा कि कई वर्षों से चतरा संसदीय क्षेत्र में घूम-घूम कर सेवा कर रहा हूं. लगभग 325 स्वास्थ्य केंद्र लाकर हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया गया. उन्होंने लोगो से कर्मयोगी बनने की बात कही. कहा कि हमारा उद्देश्य उत्कृष्ट राज्य बनाना हैं. चतरा संसदीय क्षेत्र में पैदल यात्रा कर लोगों से अवगत हुए हैं. आज भी लोगो को मूलभूत सुविधा नहीं हैं. चतरा को आज तक मजबूत नेतृत्वकर्ता नहीं मिला हैं, जिसके कारण क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाया हैं. अगर जनता मौका देती हैं तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है