कुंदा-लावालौंग पथ के डायवर्सन में कीचड़, 15 दिन में पांच वाहन फंसे, हो रही है भारी परेशानी
जिसके कारण आये दिन वाहन फंस जा रहे है. डायवर्सन कीचड़ में तब्दील हो गया है. हल्कि बारिश में वाहनों का आवागमन ठप हो जाता है. जिससे काफी परेशानी होती है.
चतरा : कुंदा-लावालौंग मुख्य पथ स्थित रंथा तालाब के पास पुलिया निर्माण के लिए बनाये गये डायवर्सन में सोमवार को हाइवा फंस जाने से आवागमन घंटों बाधित रहा. कार्य ग्रामीण विकास विभाग के तहत साक्षी कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. विभाग व संवेदक की लापरवाही के कारण डायवर्सन कमजोर बनाया गया है.
जिसके कारण आये दिन वाहन फंस जा रहे है. डायवर्सन कीचड़ में तब्दील हो गया है. हल्कि बारिश में वाहनों का आवागमन ठप हो जाता है. जिससे काफी परेशानी होती है.
15 दिनों के अंदर पांच भारी वाहन डायवर्सन में फंस चुके हैं. ग्रामीण गोपाल यादव ने कहा कि डायवर्सन कच्चा मिट्टी से बनाया गया है. जिस कारण बारिश के पानी से डायर्वसन में कीचड़ हो जाता है.