21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, आवागमन में परेशानी, थक हारकर जर्जर सड़क पर धान रोप जताया विरोध

प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है. यह सड़क एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है. इस सड़क पर प्रसिद्ध धर्मस्थली भावनी मठ मंदिर भी स्थित है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर मुखिया से लेकर विधायक, सांसद तक गुहार लगायी गयी है, लेकिन किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. अविलंब सड़क का निर्माण नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर जवाहर यादव, गोपाल राणा, ईश्वरी राणा, उदय यादव, चंदन राणा सहित दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे.

सिमरिया : प्रखंड के सबानो गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को जर्जर सड़क पर धान रोप कर विरोध जताया. साथ ही सरकार व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि सबानो गांव की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिसमें जलजमाव के कारण पैदल चलना दूभर हो गया है.

प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है. यह सड़क एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है. इस सड़क पर प्रसिद्ध धर्मस्थली भावनी मठ मंदिर भी स्थित है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर मुखिया से लेकर विधायक, सांसद तक गुहार लगायी गयी है, लेकिन किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. अविलंब सड़क का निर्माण नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर जवाहर यादव, गोपाल राणा, ईश्वरी राणा, उदय यादव, चंदन राणा सहित दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें