चतरा. जिले में जितिया पर्व भक्तिभाव से मनाया गया. गुरुवार को महिलाएं पूजा-अर्चना की और पंडितों से कथा का श्रवण किया. 24 घंटे के निर्जला उपवास के बाद महिलाएं अपने घरों में पूजा-अर्चना कर पुत्र की लंबी उम्र की कामना की. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. जितिया पर्व को लेकर सुबह बाजार में चहल पहल देखी गयी. लोगों ने पूजन सामग्री, फल, सब्जी की खरीदारी की. शहर के साथ-साथ प्रखंडों में भी भी जितिया पर्व मनाया गया. जितिया के मौके पर कई जगहों पर झूमर का आयोजन किया गया. इटखोरी. प्रखंड में जितिया पर्व उत्साह के साथ मना. महिलाओं ने अपने पुत्र की दीर्घायु की कामना कर आस्था के साथ पूजा की. उसके बाद पारण कर निर्जला उपवास तोड़ा. इस मौके पर शहरजाम समेत कई जगह झूमर आयोजित हुआ. परोका, सौनिया, हरदिया गांव में भी झूमर नृत्य हुआ. लोग मंदार की थाप पर थिरके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है