इटखोरी प्रखंड के नब्बे स्कूलों में नहीं लगा हुआ है तड़ित चालक, वज्रपात से हो सकता है हादसा
इटखोरी प्रखंड में कुल 105 स्कूल है. जिसमें उच्च विद्यालय तीन, मध्य विद्यालय 48 तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय 54 है. सभी स्कूलों में चार साल पहले तड़ित चालक लगाया गया था लेकिन अब अधिकांश स्कूलों में नहीं है. मालूम हो कि राज्य सरकार ने वज्रपात की बढ़ती घटना को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी स्कूलों में तड़ित चालक लगाने का आदेश दिया था .
इटखोरी : इटखोरी. प्रखंड के नब्बे स्कूलों में तड़ित चालक नहीं लगा हुआ है. इनमें उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय शामिल है. कई स्कूलों में तड़ित चालक लगाया ही नहीं गया है और जिन स्कूलों में लगाया गया था वहां चोरी हो गयी है. स्कूलों में तड़ित चालक नहीं होने से वज्रपात का खतरा बना रहता है.
इटखोरी प्रखंड में कुल 105 स्कूल है. जिसमें उच्च विद्यालय तीन, मध्य विद्यालय 48 तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय 54 है. सभी स्कूलों में चार साल पहले तड़ित चालक लगाया गया था लेकिन अब अधिकांश स्कूलों में नहीं है. मालूम हो कि राज्य सरकार ने वज्रपात की बढ़ती घटना को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी स्कूलों में तड़ित चालक लगाने का आदेश दिया था .
बीइइओ ने कहा
इस संबंध में बीइइओ अरविंद प्रसाद ने कहा कि कितने स्कूलों में तड़ित चालक नहीं है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है, मेरे पदस्थापना से पहले लगाया गया होगा, तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है.