15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में छह किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, एसपी ने स्पेशल टीम गठित कर ऐसे की छापेमारी

पुलिस ने रविवार की रात वशिष्ठ नगर और प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर एरिया तेतरिया मोड़ में छापामारी कर छह किलो 700 ग्राम सूखा अफीम (पट्टा) के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

जोरी : पुलिस ने रविवार की रात वशिष्ठ नगर और प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर एरिया तेतरिया मोड़ में छापामारी कर छह किलो 700 ग्राम सूखा अफीम (पट्टा) के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके पर तीन बाइक और स्मार्टफोन भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार लोगों मेंं प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिजुआ निवासी बलराम यादव का पुत्र पप्पू यादव (20), कुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम भैरोडीह निवासी लखन यादव का पुत्र विकास कुमार यादव (23), हंटरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम देवरिया निवासी पंकज कुमार यादव (20) व ग्राम गोडवाली निवासी अजीत कुमार सिन्हा का पुत्र अंकित कुमार सिन्हा (20) शामिल है.

वहीं कुंदा थाना क्षेत्र के भैरोडीह गांव निवासी केरी यादव का पुत्र राजेश कुमार यादव पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है. इस आशय की जानकारी डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने दी. उन्होंने बताया कि बताया कि पुलिस अधीक्षक को इस अवैध कारोबार की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर घटनास्थल की ओर रवाना की गयी.

पुलिस निर्धारित स्थल पर पहुंची. इसी बीच प्रतापपुर की तरफ से तीन बाइक पर पांच लोग आते दिखे. पुलिस को देखते ही सभी बाइक छोड़ कर भागने लगे. टीम में शामिल पुलिस के जवानों ने खदेेड़ कर चार लोगों को धर दबाेचा, जबकि एक भागने में सफल रहा. भागने वाले राजेश कुमार यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है. उम्मीद है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.

गिरफ्तार चार लोगों के पास से छह किलो 700 ग्राम सूखा अफीम जब्त बरामद किया, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 20 लाख रुपये बताया जा रहा है. इस मामले में मादक द्रव्य अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के अलावा अवर निरीक्षक दीपक रजक, हवलदार उमेश कुमार सिंह, आइआरबी के जवान जयप्रकाश बखला, राम किशुन लोहरा के अलावा चालक दिनेश कुमार सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें