14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2023 चतरा पुलिस के लिए रहा उपलब्धियों का वर्ष, उग्रवादी व माओवादियों पर रही हावी

वहीं पुलिस मुठभेड़ में छह भाकपा माओवादी मारे गये, जिसमें दो सैक सदस्य, सब जोनल कमांडर तीन व एक दस्ता सदस्य शामिल हैं. इस वर्ष जिलेभर में 1261 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई.

मो. तसलीम/रवि गुप्ता

चतरा : साल 2023 चतरा पुलिस के लिए उपलब्धियों का वर्ष रहा. पुलिस उग्रवादी व माओवादियों पर हावी रही. पुलिस ने 32 टीएसपीसी उग्रवादियों को गिरफ्तार किया, जिसमें सब जोनल कमांडर दो, एरिया कमांडर चार, सदस्य 14 व समर्थक 12 शामिल हैं. 14 भाकपा माओवादियों को गिरफ्तार किया, जिसमें सब जोनल कमांडर एक, दस्ता सदस्य आठ व समर्थक पांच शामिल हैं. इसके अलावा जेपीसी के एक दस्ता सदस्य व जेजेएमपी के एक दस्ता सदस्य को गिरफ्तार किया हैं. उग्रवादी व नक्सलियों से 27 हथियार, 2597 गोली, 55 मैगजीन, 25 डेटोनेटर, 21 मैन पैक, 18 किलो बारूद, पांच किलो पोटास, दो लाख तीन हजार नकद व दो केन बम बरामद किया. सात भाकपा माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया, जिसमें रिजनल कमेटी सदस्य दो, जोनल कमांडर एक, सब जोनल कमांडर तीन, दस्ता सदस्य एक शामिल हैं.

वहीं पुलिस मुठभेड़ में छह भाकपा माओवादी मारे गये, जिसमें दो सैक सदस्य, सब जोनल कमांडर तीन व एक दस्ता सदस्य शामिल हैं. इस वर्ष जिलेभर में 1261 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. इस साल 2132 कांड दर्ज किये गये और 2152 कांड का निष्पादन किया गया. 2903 वारंट व 65 कुर्की निष्पादित किया गया. न्यायालय से विभिन्न कांडों के 88 अभियुक्तों को सजा मिली. मालूम हो कि जिले में वर्ष 2023 में हत्या, लूट, माओवादी, उग्रवादी, आपराधिक, दुष्कर्म, चोरी, अपहरण जैसे कई घटना घटी. कई मामलों में पुलिस ने उद्भेदन किया, तो कई मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है.

Also Read: चतरा : टोनाटांड़ मोहाने घाट से हो रहा है बालू का अवैध खनन, अधिकारी बोले- पुलिस का नहीं मिल रहा सहयोग
मादक पदार्थों के विरुद्ध हुई कार्रवाई

पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया, जिसमें सफलाएं भी मिली. दो किलो 903 ग्राम, अफीम 159 किलो 186 ग्राम, डोडा 2253 किलो 840 ग्राम, गांजा 36 किलो 180 ग्राम जब्त किया. बाइक 88, मोबाइल 57, चार पहिया वाहन चार, ट्रक दो, जेसीबी एक जब्त किया. इसमें 128 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अवैध शराब के साथ 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही विदेशी शराब 4573.729 लीटर, देसी शराब 846 लीटर, केन बियर 176.800 लीटर, स्प्रीट 50 लीटर, 92 हजार 690 रुपये नकद जब्त किया गया. इसके अलावा 12 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से नौ मोबाइल व एक आधार कार्ड जब्त किया गया. आर्म्स एक्ट मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 18 हथियार व आठ गोली जब्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें