Loading election data...

चतरा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ चार युवकों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बिंड मुहल्ला में शहजाद अंसारी के घर में कुछ लोग ब्राउन शुगर पीने व पिलाने का काम कर रहे हैं. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घर में पहुंचकर छापामारी की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2023 2:07 PM
an image

चतरा, मो० तसलीम :

सदर पुलिस ने बिंड मुहल्ला से 0.55 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बिंड मुहल्ला निवासी मो० शमशाद, मो० राजा, गुदरी बाजार निवासी मो० फिरदौस, अंसार नगर निवासी मो० शहजाद शामिल हैं. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बिंड मुहल्ला में शहजाद अंसारी के घर में कुछ लोग ब्राउन शुगर पीने व पिलाने का काम कर रहे हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घर में पहुंचकर छापामारी की.

इस दौरान चार युवकों को चार पुड़िया में बंद ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक विकास पासवान, श्रीराम पंडित, एएसआई निर्मल कुमार सिंह व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

Exit mobile version