चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महनइया नदी के किनारे से डेढ़ क्विंटल कत्था जब्त, छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
झारखंड की चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने महनइया नदी के किनारे से डेढ़ क्विंटल कत्था समेत अन्य सामान जब्त किए हैं. इस मामले में छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Table of Contents
चतरा: झारखंड की चतरा पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की है. सिमरिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए डेढ़ क्विंटल कत्था समेत अन्य सामान जब्त किए हैं. बरामद कत्थे की कीमत करीब दो लाख रुपए बतायी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने सिमरिया थाने के शीला ओपी में छह नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसके साथ ही इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
महनइया नदी के किनारे जंगल नाला से गीला कत्था जब्त
चतरा के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि चोपे गांव के पारडाढ़ी टोला में महनइया नदी के किनारे कुछ लोग खैर का पेड़ काटकर उसका कत्था बनाकर अवैध कारोबार कर रहे हैं. एसपी ने इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. सिमरिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महनइया नदी के किनारे जंगल नाला से गीला कत्था समेत कई सामान बरामद किए.
Also Read: नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई, चतरा से आठ किलो अफीम के साथ नाबालिग पकड़ाया
जंगल में पुलिस ने की कार्रवाई
चतरा के सिमरिया में पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जंगल से बर्तन समेत 150 किलो गीला कत्था, कत्था बनाने वाला उपकरण, 2 खैर की लकड़ी का टुकड़ा, 1 तराजू एवं 1 जैक बरामद किया.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
गुप्त सूचना पर कार्रवाई को लेकर टीम का गठन किया गया था. इसमें पुलिस अवर निरीक्षक सह ओपी प्रभारी विष्णु चरण भोक्ता, पुलिस अवर निरीक्षक रामानुज सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Also Read: चतरा में एक करोड़ 40 लाख की अफीम के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार