चतरा पुलिस की लापरवाही से भागा कैदी, अफरा-तफरी मची तो आम लोगों के सहयोग से दबोचा

चतरा पुलिस की लापरवाही से एक कैदी चुंगल से भाग निकला. कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें आम लोगों के सहयोग से पकड़ा गया. कैदी के भागने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी थी.

By Sameer Oraon | August 6, 2024 12:23 PM

मो० तसलीम, चतरा : चतरा पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सोमवार को कुंदा पुलिस को चकमा देकर एक कैदी फरार हो गया. भागने वाला कैदी कमलेश यादव (पिता नंदू यादव) कुंदा थाना क्षेत्र के मदारपुर का रहने वाला हैं. हालांकि घटना के कुछ घंटे के अंदर ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फरार कैदी को फिर से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार चार माह पूर्व कुंदा-पांकी पथ स्थित एकता गांव के जंगल में फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट हुईं थीं, जिसमें वह शामिल था.

लंबे समय से चल रहा था फरार

लंबे समय से वह फरार चल रहा था. कुंदा पुलिस ने अभियान चलाकर उसे पकड़ा और चतरा व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए लाया. पेशी के बाद उसे जेल भेजा जा रहा था. इस दौरान होटल सेलिब्रेशन इन के समीप आरोपी कमलेश ने लघुशंका (पेशाब करने) का बहाना बनाकर पुलिस गाड़ी रोकवाया. पुलिस ने उसकी हथकड़ी खोली तो वह मौका पाकर वहां से फरार हो गया.

समाहरणालय के आसपास मची अफरा-तफरी

आरोपी को पेशी के लिए कुंदा थाना से चतरा लेकर आए पुलिस पदाधिकारी व जवानों को जब इसकी भनक लगी तो कुछ देर के लिए जतराहीबाग व समाहरणालय के आसपास क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति बन गई. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था. थोड़ी देर बाद कुंदा पुलिस ने चतरा सदर पुलिस व आम लोगों के सहयोग से आरोपी को शहर के जतराहीबाग स्थित राशु होंडा शोरूम के सामने मैदान से गिरफ्तार कर लिया. तब जाकर पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने राहत की सांस ली. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में कुंदा थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी ने बताया कि अभियुक्त को भागने के तुरंत बाद पकड़कर उसे जेल भेज दिया गया.

Also Read: Crime News: दूध के वाहन में शराब की तस्करी, रांची-चतरा सीमा से पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version