चतरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, टीपीसी का एरिया कमांडर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने शुक्रवार को छापामारी अभियान चला कर टीपीसी के एरिया कमांडर छोटू कुमार उर्फ बलवत को गिरफ्तार किया. बलवंत थाना क्षेत्र के पचमो गांव का रहने वाला है.
हंटरगंज. पुलिस ने शुक्रवार को छापामारी अभियान चला कर टीपीसी के एरिया कमांडर छोटू कुमार उर्फ बलवत को गिरफ्तार किया. बलवंत थाना क्षेत्र के पचमो गांव का रहने वाला है. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने किया. थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि टीपीसी का एरिया कमांडर छोटू क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है.
सूचना के आलोक में टीम गठित कर उक्त गांव में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान एक घर से उसे गिरफ्तार किया गया. छोटू के विरुद्ध गिद्धौर, इटखोरी, टंडवा सहित हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना में उग्रवादी घटना में शामिल रहने का मामला दर्ज है. वहीं कटकमदाग में उग्रवादी घटना में एक वाहन में आग लगा दी गयी थी, जिसमें बलवंत शामिल था.
गिद्धौर के मोरंगी में सड़क निर्माण में लगे मुंशी व अन्य कर्मियों के साथ मारपीट कर काम को बंद कराने का भी उस पर आरोप है. बलवंत से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अापराधिक गतिविधियों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी में थाना प्रभारी के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.