चतरा पुलिस रात में गश्ती के बदले ट्रकों से करती है अवैध वसूली

प्रतिदिन अवैध रूप से कोयला व अन्य सामान लदे ट्रक शहर से गुजरते हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. शहर के गली, मुहल्लों में रात्रि गश्ती कम होने के कारण घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ी है

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2023 1:42 PM
an image

चतरा: पुलिस रात में मुख्य सड़क पर गश्ती के बदले ट्रकों से अवैध वसूली करती है. नो एंट्री खुलते ही ट्रकों से अवैध वसूली शुरू हो जाती है. ताजा मामला मंगलवार की रात को देखा गया, जहां पुलिस वाहन खड़ा कर पोस्ट ऑफिस के समीप एक ट्रक से वसूली करती नजर आयी. जब वसूली कर रहे पुलिस कर्मी से अवैध वसूली की बात कही गयी, तो उन्होंने कहा कि वाहन की जांच कर रहे थे. चालक से पुलिस कर्मी द्वारा ट्रक से वसूली करते देखा गया.

ट्रक में वैध माल हो या अवैध, इसकी जानकारी लेने के बदले पुलिस वसूली करती नजर आती है. मालूम हो कि प्रतिदिन अवैध रूप से कोयला व अन्य सामान लदे ट्रक शहर से गुजरते हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. शहर के गली, मुहल्लों में रात्रि गश्ती कम होने के कारण घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ी है. पीसीआर वाहन व टाइगर पुलिस ज्यादातर मुख्य मार्ग में ही नजर आती है. इस संबंध में एसपी राकेश रंजन ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली है, एसडीपीओ अविनाश कुमार को जांच करने का आदेश दिया गया है. मामला सही पाये जाने पर संबंधित पर कार्रवाई की जायेगी.

Exit mobile version