गुप्त सूचना पर चतरा पुलिस ने भांगकोरचा जंगल में मारा छापा, 987 किलो डोडा लदा ट्रक जब्त
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा को सूचना मिली थी कि भांगकोरचा जंगल में ट्रक पर डोडा लोड किया जा रहा है. सूचना के आलोक में उनके नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम रात में ही उक्त जंगल पहुंच कर डोडा लदा ट्रक जब्त किया. वहां से एक ट्रैक्टर, दो बाइक भी बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गांव से ट्रैक्टर पर डोडा लोड कर लाया गया था.
चतरा : पुलिस ने सोमवार की रात सदर थाना क्षेत्र के भांगकोरचा जंगल से डोडा लदा एक ट्रक जब्त किया है. ट्रक पर 42 बोरा में बंद नौ क्विंटल 87 किलो डोडा लदा था. तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. ट्रक (आरजे 04 जीबी-4351) राजस्थान का है. इस आशय की जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने मंगलवार को सदर थाना परिसर में प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा को सूचना मिली थी कि भांगकोरचा जंगल में ट्रक पर डोडा लोड किया जा रहा है. सूचना के आलोक में उनके नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम रात में ही उक्त जंगल पहुंच कर डोडा लदा ट्रक जब्त किया. वहां से एक ट्रैक्टर, दो बाइक भी बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गांव से ट्रैक्टर पर डोडा लोड कर लाया गया था.
उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर व बाइक के नंबर से वाहन मालिकों की पहचान की जा रही है. साथ ही उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. टीम में थाना प्रभारी लव कुमार, एसआई दिनेश हेम्ब्रम, एएसआई दुखराम महतो, शशिकांत ठाकुर, रवींद्र ठाकुर के अलावा जिला बल के जवान शामिल थे.
पांच किलो गीला अफीम बरामद, एक गिरफ्तार :
सदर थाना क्षेत्र के मायापुर गांव के रामदेव कुमार साहू उर्फ जितेंद्र उर्फ जीतन के पास से पांच किलो गीला व दो किलो अफीम में मिलाने वाला कट बरामद किया गया. रामदेव को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 20 हजार नकद बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान रामदेव ने अफीम हरियाणा के तस्करों के पास बेचने की बात कही है.