23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील कश्यप

चतरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील कश्यप

चतरा. चतरा प्रेस क्लब 2024 का चुनाव रविवार को जतराहीबाग स्थित होटल सेलीब्रेशन इन में हुआ. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ, जो अपराह्न तीन बजे तक चला. 156 में 153 पत्रकारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतों की गिनती चार बजे से शुरू हुई, जो देर शाम तक चली. जिसमें अध्यक्ष सुनील कश्यप, सचिव जितेंद्र तिवारी, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र गुप्ता व कोषाध्यक्ष घनश्याम कुमार उर्फ बंटी निर्वाचित हुए. जबकि अजीत कुमार सिन्हा निर्विरोध उपाध्यक्ष बने. इसके अलावा अजय कुमार, शैलेश कुमार, रणधीर सिंह, अजीत कुमार पांडेय, कुलदीप राम, संतोष केसरी, जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार पांडेय, अमित कुमार सिंह व श्रीकांत राणा कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए. निर्वाचित पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया. चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने में निर्वाची पदाधिकारी प्रवीण रस्तोगी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंद्रेश शर्मा, जफर परवेज, संतोष कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभायी. निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकारों के हित में काम करूंगा. सभी को साथ लेकर चलूंगा. निर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यों को दीनबंधु, ठाकुर धीरेंद्र प्रसाद, नौशाद आलम, जुलकर नैन, मो तसलीम, रवि कुमार, शंभु साहु, मामून रशीद, शिव कुमार सिंह, विनय सिन्हा, वरूण सिंह समेत कई ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें