26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा : बिरहु से अनगड़ा जाने वाली सड़क गड्ढ़ों में तब्दील

स्कूल जाने वाले छात्र-छत्राओं को हमेशा परेशानी झेलनी पड़ रही है. सड़क का निर्माण वर्ष 2010-11 में प्रधानमंत्री मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया गया था.

सिमरिया : बिरहु चौक से चोपे पंचायत के अनगड़ा जाने वाली सड़क गड्ढ़ों में तब्दील हो गयी है, जिससे इस पंचायत के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. उक्त सड़क से पंचायत के चोपे, बड़गांव, तिबाब, तोरार, तिलरा, हल्दिया टांड आदि गांव के लोगों का आना होता है. इस पंचायत का यह मुख्य पथ है. इस पथ से प्रतिदिन लगभग एक हज़ार लोगों का आवागमन होता है. सड़क खराब से आये दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, वही किसानों को उत्पादित साग सब्जियों को शिला व हजारीबाग मंडियों तक ले जाने में काफी कठिनाई होती है.

स्कूल जाने वाले छात्र-छत्राओं को हमेशा परेशानी झेलनी पड़ रही है. सड़क का निर्माण वर्ष 2010-11 में प्रधानमंत्री मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया गया था. 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं की गयी, जिससे सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. सड़क बनाने को लेकर ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों व सांसद, विधायक से मांग कर चुके हैं, किंतु किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. सड़क बनाने की मांग

Also Read: कब मिलेगी ठंड से राहत? छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश में चक्रवात का झारखंड पर क्या होगा असर? चतरा का पारा 3.7 डिग्री

मुखिया प्रिया कुमारी ने कहा कि सड़क खराब होने से आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. प्रखंड व जिला मुख्यालय आना जाना मुश्किल हो जाता है. पंस सदस्य अखिलेश उपाध्याय ने कहा कि सड़क जर्जर होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बारिश में इन गड्ढों में पानी जमा हो जाने से वाहन चलाने में परेशानी होती है. कई बार सड़क की स्थिति से विधायक को अवगत कराया गया है. युगल किशोर प्रसाद ने कहा कि परेशानी उस वक्त और बढ़ जाती है, जब कोई बीमार पड़ जाता है और उसे अस्पताल ले जाना होता है. शंकर उपाध्याय, सुमित साव संतोष यादव, माधव यादव, अरुण सिंह, बिनोद सिंह और विनेश प्रसाद साहू ने सड़क को अविलंब बनाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें