चतरा : कोल वाहनों के परिचालन से ग्रामीण सड़क हो रही खराब

टंडवा में ट्रांसपोर्ट कंपनियां इन दिनों मनमानी कर रही है. ट्रांसपोर्ट्स नियम को ताक पर रखते हुए ग्रामीण सड़क से कोयला ढुलाई कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2022 2:16 PM

टंडवा में ट्रांसपोर्ट कंपनियां इन दिनों मनमानी कर रही है. ट्रांसपोर्ट्स नियम को ताक पर रखते हुए ग्रामीण सड़क से कोयला ढुलाई कर रही है. प्रखंड के लोगों के लिए ब्लॉक कार्यालय जाने के लिए बनायी गयी ग्रामीण सड़क का कोयला वाहनों ने धज्जियां उड़ा दी है. उक्त सड़क पर दिन-रात नियम कानून ताक पर रख कर ट्रांसपोर्टिंग का कार्य किया जा रहा है.

इस ओर किसी का ध्यान नहीं है, जबकि उक्त सड़क से नेता हो या पदाधिकारी सभी का आना-जाना होता है. बताया गया कि एनटीपीसी द्वारा बाइपास सड़क बनाने के बाद ग्रामीणों की सुविधा के लिए बाइपास से टंडवा की पुरानी सड़क को जोड़ने के लिए उक्त सड़क का निर्माण कराया गया है.

लेकिन भारी भरकम कोल वाहन ने सड़क की सूरत बिगाड़ दी है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये गये हैं, जिसपर चलना मुश्किल हो गया है. हालत यह है कि सड़क खराब होने के बाद प्लांट के अंदर से बनी डीएवी स्कूल सड़क से कोल वाहन गुजरने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version