9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा के दो उच्च और दो मध्य विद्यालयों को किया गया अपग्रेड, नौंवी व 11वीं कक्षा में नामांकन लेने में होगी आसानी

चतरा के बच्चों को जैक बोर्ड की कक्षा नौंवी व 11वीं में नामांकन लेने में आसानी होगी. नामांकन में हो रही कठिनाईयों को देखते हुए कई विद्यालयों को अपग्रेड किया गया है.

जिले के दो उच्च व दो मध्य विद्यालय को अपग्रेड किया गया है. जिसमें राज्य संपोषित बालिका उवि चतरा व उत्क्रमित उच्च विद्यालय आरा शामिल हैं. इन्हें प्लस टू उच्च विद्यालय के रूप में अपग्रेड किया गया है. वहीं मध्य विद्यालय दीवानखाना व मध्य विद्यालय गीता आश्रम को उच्च विद्यालय के रूप में अपग्रेड किया गया है. माध्यमिक शिक्षा झारखंड के निदेशक द्वारा विद्यालयों को अपग्रेड किया गया है.

अब जिला मुख्यालय के बच्चों को जैक बोर्ड की कक्षा नौंवी व 11वीं में नामांकन लेने में आसानी होगी. छात्र-छात्राओं के नामांकन में हो रही कठिनाईयों को देखते हुए उक्त विद्यालयों को अपग्रेड किया गया है. चार जुलाई को उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त विद्यालयों के अपग्रेड को लेकर प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा झारखंड रांची के निदेशक को भेजा गया, जहां से उक्त विद्यालयों को अपग्रेड करते हुए कक्षा नौवीं व 11वीं में नामांकन को लेकर अनुमति दी गयी. विद्यालयों को अपग्रेड होने से बच्चों में खुशी है.

नामांकन नहीं होने से बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी परेशान थे. कई बच्चे निजी विद्यालय व कॉलेजों में नामांकन ले लिया, लेकिन गरीब बच्चे परेशान दिख रहे थे. उक्त दोनों प्लस टू उवि में तीनों संकाय विज्ञान, कला, वाणिज्य में नामांकन होगा. मालूम हो कि प्रभात खबर के 28 जून के अंक में जैक बोर्ड से पास बच्चों का चतरा में नौवीं व 11वीं में नहीं हो रहा नामांकन से संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग सक्रिय हुए. इसके बाद विद्यालयों को अपग्रेड किया गया है.

बालक का नामांकन की समस्या बरकरार

जिला मुख्यालय के राज्य संपोषित बालिका उवि को प्लस टू उवि के रूप में अपग्रेड किया गया है, जिसमें सिर्फ बालिकाओं का नामांकन 11वीं में होगा. अब भी जिला मुख्यालय के बालकों के लिए 11वीं में नामांकन की समस्या बरकरार है. जिला मुख्यालय से सात किमी दूर आरा विद्यालय को भी प्लस टू के रूप में अपग्रेड किया गया है. इस विद्यालय में बालक को नामांकन कराने में परेशानी होगी.

डीइओ ने कहा

डीइओ दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि बच्चों के नामांकन में हो रही परेशानी को देखते हुए चार विद्यालय को अपग्रेड किया गया है. अब बच्चों को नामांकन लेने में आसानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें