Loading election data...

दस वर्ष से टूटा पड़ा हैं गटकोवा नदी पर बने चेकडैम

प्रखंड के तिलहेत पंचायत के एकतारा गांव गटकोवा नदी पर बना चेकडैम लगभग दस वर्ष पूर्व टूट कर बह गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 5:08 PM

तीनों गांव में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. हंटरगंज. प्रखंड के तिलहेत पंचायत के एकतारा गांव गटकोवा नदी पर बना चेकडैम लगभग दस वर्ष पूर्व टूट कर बह गया. जिसके कारण तीन गांव एकतारा, कुब्बा, खुटेहरा के किसानों को पटवन करने में काफी दिक्कत हो रही है. चेक डैम टूट जाने के कारण तीनों गांव में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जिसके कारण यह गांव के किसानों के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गयी है. इन गांव में लगभग 500 किसान हैं. चेक डैम टूट जाने के कारण लगभग 200 एकड़ की जमीन की सिंचाई नहीं हो पा रही है. इन गांव में पानी के लिए भारी समस्या उत्पन्न हो गयी हैं. किसानों ने कई बार चुनाव के समय सांसद व विधायक से चेक डैम निर्माण की बात रखी. चुनाव के समय सांसद, विधायक के द्वारा चेक डैम का निर्माण करने का आश्वासन देते हैं और जीतने के बाद कोई भी ध्यान नहीं देते हैं .जिसके कारण लोग खेती नहीं कर पा रहे हैं. किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. किसानों ने बताया कि पहले वर्षा होती थी तो नदी का पानी चेक डैम से कटकर इन गांव में पहुंच जाया करता था, जिससे किसान को सिंचाई करने में काफी सहूलियत होती थी. जब से चेक डैम टूटा है, नदी का पानी सीधे नदी से ही गुजर जाया करती है. किसानों को इस नदी के पानी से कोई लाभ नहीं पहुंच पा रहा है. किसानो ने कहा कुब्बा के किसान महावीर यादव ने कहा कि चेक डैम टूट जाने के कारण किसानों को सिंचाई करने में काफी दिक्कत हो रही है. डीजल चलाकर खेती करनी पड़ती है. जिससे किसानों का आर्थिक बोझ बढ़ा हुआ है. वहीं किसान लगभग 200 एकड़ जमीन पर में खेती नहीं कर पाये हैं. एकतारा के संजय सिंह ने बताया कि चेक डैम टूट जाने के कारण हमारा जमीन परती हैं. जिससे हमें कॉफी नुकसान हो रहा है. एकतारा के डब्लू सिंह ने कहा कि चेक डैम टूट जाने के कारण हमारे एक एकड़ जमीन पर खेती नहीं हो पायी हैं. जिससे हम किसानों को घर परिवार चलाने में भी काफी दिक्कत होती है. वहीं कुब्बा के कन्हैया कुमार ने बताया कि चेक डैम टूट जाने के कारण लगभग एक एकड़ की खेती नहीं हो पायी. जिससे हम किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. चेक डैम टूटने से क्षेत्र के लगभग 500 किसानों को काफी समस्या से जूझना पड़ रहा है. किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. जिससे किसानों में काफी रोष बना रहता है. किसानों ने उपायुक्त से अविलंब चेक डैम का निर्माण कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version