खेलने के क्रम में बागदुलवा डैम में डूबा बच्चा, मौत

प्रखंड के बालूरी गांव निवासी आयुष कुमार (12) पिता संतोष चंद्रवंशी की मौत रविवार को बागदुलवा डैम में डूबने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:22 PM
an image

हंटरगंज. प्रखंड के बालूरी गांव निवासी आयुष कुमार (12) पिता संतोष चंद्रवंशी की मौत रविवार को बागदुलवा डैम में डूबने से हो गयी. परिजनो ने बताया कि वह अपने फुफेरा भाई के साथ डैम के पास खेल रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. फुफेरा भाई ने इसकी जानकारी आसपास के लोगो को दी. जब तक उसे निकाल पाते, तब तक उसकी मौत हो गयी थी. उसे निकाल कर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. आयुष घर का एकलौता पुत्र था. उसकी मौत से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में गमगीन हो गया. घटना की जानकारी पाकर मंत्री प्रतिनिधि देवलाल यादव, मुखिया प्रतिनिधि संतन सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और परिजनो को ढांढस बंधाया. हर संभव मदद का आश्वासन दिया. डैम में डूबने से बच्चे की मौत की जानकारी पाकर थाना प्रभारी मनीष कुमार, एसआइ रंजीत कुमार सिंह दल बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया गया. आयुष डोभी के अमारूत के गायत्री पब्लिक स्कूल का छात्र था. छठ की छुट्टी में घर आया हुआ था. छठ के बाद उसका मुंडन कार्यक्रम किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version