16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेल महोत्सव में बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन

सदर प्रखंड के धमनिया मोड़ में संचालित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना इसराइल मजाहिरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय सोनी व विद्यालय के निदेशक नेसार अंसारी उपस्थित थे.

चतरा. सदर प्रखंड के धमनिया मोड़ में संचालित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना इसराइल मजाहिरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय सोनी व विद्यालय के निदेशक नेसार अंसारी उपस्थित थे. इस दौरान जूनियर बच्चों के लिए 50 मीटर रेस, बिस्किट रेस, म्यूजिकल चेयर, सीनियर बच्चों के लिए 200 मीटर रेस, चम्मच रेस, रोप रेस, मैथ रेस, म्यूजिकल चेयर, लांग जंप व हाई जंप का आयोजन किया गया. जूनियर वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिता में मो फरीद, तारीक जमील, संजीत कुमार व राधिका प्रथम, यश कुमार, आरिफ अंसारी, माया राज, मो मुनाजिर व मो तुफैल ने द्वितीय तथा अफीफा परवीन, अमीषा भोगता व वर्षा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं सीनियर वर्ग की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में अनुराग कुमार, अलीशा भोगता, हेना परवीन, मो अनवर, मो अरमान, मो मुकर्रम, जैद अली, अनुज कुमार, यासमीन परवीन, आशिया परवीन, मो तौसिफ, जास्मिन परवीन, मो शाद, रेहान व अंजली कुमारी ने प्रथम, हसनैन, राशि, आफरीन ने द्वितीय तथा लक्की, एहतेशाम व साक्षी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिक्षक रौनक, सुरेंद्र कुमार, पूनम राज, स्वीटी पाठक, मंजू कुमारी, बुशरा जबीं, मो सोहेल सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें