खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम
कौलेश्वरी स्टेडियम में एकल अभियान के तहत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ. इसमें प्रखंड के 28 पंचायत के 150 प्रतिभागी शामिल हुए.
हंटरगंज. कौलेश्वरी स्टेडियम में एकल अभियान के तहत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ. इसमें प्रखंड के 28 पंचायत के 150 प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद व ऊंची कूद में खिलाड़ी ने अपना दमखम दिखाया. बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में आयुष कुमार प्रथम व बिकुस कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में सिम्पी कुमारी प्रथम व सरिता कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में सुमन, अर्चना, आंचिका, अंशु, शनि, मनजीत, अंकित, अंशु, खुशी, वीणा, नंदनी, पूनम, प्रिंस, दिव्यांशु, अमरजीत, जयप्रकाश व रविशंकर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. सभी को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड क्षेत्र प्रभारी भरत सिंह, अंचल समिति सदस्य डॉ सुनील कुमार सिंह, सुनील प्रसाद, सुरेंद्र भारती, अनीता कुमारी ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है