नीलांबर-पीतांबर स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस

सदर प्रखंड कार्यालय स्थित नीलांबर-पीतांबर पब्लिक स्कूल मेंं पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 3:28 PM

चतरा. सदर प्रखंड कार्यालय स्थित नीलांबर-पीतांबर पब्लिक स्कूल मेंं पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया. मौके पर प्राचार्य मुमताज आलम ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की बहुमूल्य संपत्ति होने के साथ-साथ भविष्य व कल की उम्मीद हैं. बच्चों व युवाओं के अधिकार उनकी शिक्षा व भविष्य निखारने में पंडित नेहरू का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस दौरान खेलकूद, निबंध, जलेबी रेस, मैथ रेस, रस्सा कस्सी, बैलून फोड़, स्पून रेस व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता हुई. विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर उप प्राचार्य अरुण कुमार राणा, शिक्षक नीरज कुमार, पंकज कुमार, मधुसूदन कुमार, नित्यम कुमार, शिक्षिका सना परवीन, सुनीता कुमारी, रूखसार फातमा, सिमरन कुमारी, प्रिया, राखी, हेना समेत अन्य उपस्थित थे. इधर, नूर नगर स्थित एमएस पब्लिक स्कूल में भी बाल दिवस धूमधाम से मना. यहां बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य मो अजीमुद्दीन, हाफिज सलमान अहमद, खालिद कैसर, अरफा नाज सहित कई उपस्थित थे.

न्यू स्टडी जोन एकेडमी में क्विज का आयोजन

चतरा शहर के किशुनपुर मुहल्ला स्थित न्यू स्टडी जोन एकेडमी में गुरुवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान बच्चों के लिए क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रीया रानी ने प्रथम, रिंकी कुमारी ने द्वितीय व डोली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. संस्थान के निदेशक लखन कुमार यादव ने सफल बच्चों को पुरस्कृत किया. मौके पर शिक्षिका रूपा कुमारी, क्रांति कुमारी, प्रतिमा कुमारी, पूनम कुमारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.

छात्रों को दी गयी कानून की जानकारी

जोरी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय जोरी में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर पीएलवी संदीप गुप्ता व मुन्ना दास ने बच्चों को बाल विवाह, शिक्षा का अधिकार, बाल शोषण, बाल श्रम, बाल मजदूर, बच्चों के अधिकार आदि की जानकारी दी. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गिरीश प्रसाद, मनोज कुमार, अमित कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

गिद्धौर. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बाल दिवस पर डालसा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएलवी शारदा भारती ने छात्राओं को कानून की जानकारी दी. उन्हें उनके मौलिक अधिकार, बाल विवाह, बाल श्रम आदि के बारे में विस्तार से बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version