गरीबों को हक दिलाने के लिए चतरा से सीपीएम का प्रतिनिधि चुनें : वृंदा करात

हंटरगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 8:43 PM

हंटरगंज . गरीबों को वन पट्टा सिर्फ सीपीएम ही दिला सकती है. गरीबों को हक दिलाने के लिए चतरा विधानसभा सीट से सीपीएम के प्रतिनिधि को चुनें. भाजपा केवल विभाजन की राजनीति करती है. ये बातें शनिवार को सीपीएम की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कही. वे हंटरगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि वन विभाग के लोग गरीब दलित, पिछड़े लोगों से जमीन छीनने का काम कर रहे हैं. उनके घर उजाड़ रहे हैं. उन्हें पकड़ कर जेल में डालने का काम कर रहे हैं, जिस पर भाजपा व राजद के नेता मौन धारण किये हुए हैं. ऐसे में आप संगठित होकर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि बिहार के नवादा में दबंगों ने दलितों के 80 घर को जला दिया, लेकिन वहां की सरकार मौन है. पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है, रोजगार देने में भी यह सरकार नाकाम रही है. माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय पासवान ने कहा कि यहां के गरीब वर्षों वन पट्टा के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय विधायक व मंत्री ने एक बार भी आवाज नहीं उठायी. अध्यक्षता जिला सचिव राजकुमार यादव ने की. मौके पर सुरजीत सिन्हा, रामदेव सिहं, राजेश दास, कुलेश्वर भूइयां, युगेश्वर प्रजापति, गणेश दास, हरिश्चिंद्र दास, मोख्तार भुईयां देवनिया देवी, पुन भारती, बसंत दास, शिव भुईयां सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version