प्रशासन ने स्वच्छता अभियान चलाकर कचरा हटाया
प्रशासन की ओर से बुधवार को सिमरिया सुभाष चौक में स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत सुभाष चौक को कचरा मुक्त किया गया.
सिमरिया. प्रशासन की ओर से बुधवार को सिमरिया सुभाष चौक में स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत सुभाष चौक को कचरा मुक्त किया गया. एसडीओ सन्नी राज, बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ गौरव कुमार राय, प्रमुख रोहन साव थाना प्रभारी मानव मयंक, जनप्रतिनिधि व दुकानदारों ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास से अभियान की शुरुआत की. इसके बाद हजारीबाग, टंडवा, बगरा व चतरा रोड में अभियान चलाकर चौक चौराहों और दुकान के सामने लगी गंदगी काे साफ किया गया. मौके पर एसडीओ ने कहा कि गंदगी से अनेक तरफ की बीमारी होती है. बीमारी से बचने के लिए घर, दुकान व चौक चौराहों के आसपास कभी भी गंदगी रहीं फैलाये. कचरा फेंकने के लिए डस्टबिन का प्रयोग करें. कचड़ा फैलाने वाले व डस्टबिन का प्रयोग नहीं करनेवालों के खिलाफ करवाई होगी. अभियान में जिप सदस्य देवनंदन साहू, मालेश्वर साहू, आलोक रंजन, भोला सिंह के अलावे दुकानदार संघ, व्यापारी संघ, अनुमंडल व प्रखंड कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है